राजन तिवारी – कॅप्टन से अभिनेता बनने तक का सफ़र

rjn6भारत में बहुत ऐसे अभिनेता हैं जो फ़िल्म इंडस्ट्रीज में आने से पहले किसी और प्रोफेसन में थे और आज एक सफल अभिनेता हैं। ज्यादातर लोगों का सपना होता है मायानगरी मुम्बई घूमना, जिसका अहम कारण है फ़िल्म इंडस्ट्रीज की चकाचौध भरी दुनिया।

rjn1आज हम बात कर रहे हैं अभिनेता राजन तिवारी की जिनसे हाल में एक मुलाकात हुई और मुलाकात के दौरान उन्होंने काफी सारी बातें भी शेयर की. बता दें कि राजन तिवारी दिल्ली से हैं और उनके मर्चेंट नेवी में कैप्टन के पद पर कार्यरत थे लेकिन मुंबई कि मायानगरी ने उन्हें भी अपने आगोश में ले लिया, और अभिनेता बन गए. नेवी में कॅप्टन कि नौकरी से अभिनेता बनने तक के सफ़र को जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे. शुरूआती दौर में उन्होंने कई सारे प्रिंट शूट व AD में काम किया. अब उनकी फ़िल्म “ऐ राजा” रिलीज होने वाली है जिसका हाल ही में प्रिमियर हुआ। फ़िल्म “ऐ राजा” एक रीजनल फिल्म है जो मनोरंजन से भरपूर है। इसके अलावा राजन तिवारी अपनी पहली हिंदी फिल्म “डैंजरस फेसबुक” में अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के अपोजिट नजर आएंगे इस फिल्म में इनके अलावा राहुल देव व रुस्लान मुमताज़ भी हैं. आइये हम उनसे हुई मुलाकात के दौरान बात चीत को आपसे साझा करते हैं…….

rjn2राजन जी अपने बारे में बताये?

मुश्कुराते हुए, मैं दिल्ली से हूँ और पहले मर्चेंट नेवी में जॉब करता था फिर मुम्बई आ गया और अभिनेता बन गया।

आपके मन में अभिनेता बनने का ख्याल कैसे आया? क्योंकि आप जिस प्रोफेसन में थे उसका तो फिल्म इंडस्ट्रीज से कुछ लेना देना नहीं है.

जी हां, इसका श्रेय मैं अपने मित्र को दूंगा जो फ़िल्म लाइन से ही हैं, जब मैं उनको एक्ट करते हुए देखता था तो मुझे भी लगता था कि मैं भी कर सकता हूँ. और मेरे मित्र ने काफी प्रोत्साहित भी किया. और मैं एक्ट भी करने लगा.

rjn5आपकी हल ही में रिलीज होने वाली फ़िल्म में आपका किस प्रकार का किरदार है?

इस में मैं निगेटिव किरदार में हूँ जो एक बाहुबली होता है और इस फ़िल्म में मेरे पिताजी जो हैं वो विलेन के मुख्या भूमिका में होते है वे मुझसे काफी प्यार करते है वो मेरे अगेन्स कुछ भी नहीं सुन सकते।

rjn3आपका लुक तो हीरो जैशा है फिर आपने निगेटिव रोल क्यों चुना?

इंडस्ट्रीज में बहुत सारे लोगो ने निगेटिव किरदार से शुरुआत की, काफी लोगों ने निगेटिव किरदार में अपनी पहचान बनाई है और मुझे यही किरदार मिला तो मैंने कर ली। एक्टिंग तो मुझे किसी भी किरदार में करनी थी चाहे वो विलेन का किरदार हो या हीरो का।

“ऐ राजा” में हीरोइन कौन हैं ? और आपका उनके साथ कैसा अनुभव रहा?

इस फ़िल्म की हीरोइन रानी चटर्जी हैं जो बेहद अच्छी इंसान के साथ साथ अच्छी अभिनेत्री भी हैं उन्होंने काफी कापरेट भी किया।

rjn7अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताये, कोई फ़िल्म जो आप कर रहे हों ?

जी! ऐ राजा के बाद मेरी एक हिंदी फ़िल्म है जो लगभग ८०% तक पूरी हो चुकी है बाक़ी की २०% शूट अक्टूबर नवम्बर में होगी उसमे भी मैंने निगेटिव किरदार किया है, उसके बाद एक और मूवी है जिसमे मैं पॉजीटिव किरदार कर रहा हूँ जो नेक्स्ट मंथ १५ से शूट चालू होने वाली है।

स्पोर्ट्स में आपको किस चिज में रूचि है ?

मैं मिडल क्लास फॅमिली से हूँ तो तो बच्चपन में मैं गिल्ली-डंडा और कैरम खेला करता था, कैरम तो मैं आज भी खेलता हूँ जब समय मिलता है।

और गिल्ली डंडा ?

हँसते हुए…अब वो माहौल कहाँ रहा।

अक्सर फ़िल्म के शूटिंग के दौरान कोई न कोई हादसा हो जाता है, आपके साथ भी कोई ऐसा हादसा हुआ था या सब ठीक-ठाक हो गया?

हां, एक सीमेंट फैक्ट्री में हमलोग फाइट सीन शूट कर रहे थे तब मुझे हाथ में थोड़ी चोट भी आइ थी उस दिन दर्द के साथ मैं कुछ घंटो तक शूट करता रहा और पूरा किया।

rjn4

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *