रोमांटिक कामेडी से भरपूर रनिंग शादी …..

रिव्यू आरती सक्सेना, एडिटर अमित बच्चन

रोमांटिक कामेडी से भरपूर रनिंग शादी …..

जोनर: रोमांटिक कामेडी

निर्माता: सुजीत सरकार

निर्देशक: अमित राय

कलाकार : अमित साध, तापसी पन्नु,अर्श बाजवा, बिजेन्द्र काला ,पंकज झा ,नीना सिंह,

संगीत : अनुपम राय,अभिशेक,अक्षय,और जैब

रेटिंग:  (3.5/5)

कहानी …… अमृतसर के मेन मारकेट मे सिंह एंड सिंह का महंगी साड़ी और डिजाइन ड्रेस का शो रूम है । इस शो रूम के मालिक सिंह साहब की बेटी निम्मी तापसी पन्नू इसी शो रूम के सेल्स मैन राम भरोसे अमित साध के साथ करीबी और गहरी दोस्ती रखती है। जिसके चलते वह अपनी सारी पर्सनल बाते तक उससे शेयर करती है। सिह साहब के यंहा सेल्समैन की नौकरी करने वाला राम कभी अमृतसर की सड़को पर रिक्षा चलाया करता था सिहं साहब की वजह से ही वो सिंह एंड सिंह शो रूम मे सेल्स मैन की नौकरी पाता है। राम अपने अच्छे स्वभाव के चलते सिह साहब के घर का फैमिली मैम्बर की तरह बन जाता है । लेकिन एक दिन किसी बात पर राम का सिंह साहब से झगड़ा हो जाता है और राम नौकरी छोड़ कर चला जाता है। राम और निक्की दोनो एक दुसरे को मन ही मन पसंद करते हैं लेकिन एक दुसरे से कहने की हिम्मत नही करते । और अपने ईगो के तहत दोनो ही अपना अपना प्यार किसी और को बताते है । नौकरी छोड़ने के बाद राम अपने खास दोस्त अर्श बाजवा के साथ रनिंग शादी डाॅट काम शुरू करता है जिसके तहत वो ऐसे जोड़ो की मदद करते हैं जो मां पिता के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं। इसी डाट काम के तहत राम 49 शादिया करवाता है। इसी रनिंग शादी डाॅट काम के जरिये निम्मी भी अपने प्रेमी के साथ भाग कर शादी करने की योजना बनाती है। और यंहा से शुरू होता है राम निम्मी साइबर अंश का भागने का सफर जो अमृतसर के डलहौजी से शुरू होकर पटना जाकर खत्म होता है।

डायरेक्शन … हल्की फुल्की रोमांटिक कामेडी होने की वजह से फिल्म अपनी सही गति के साथ आगे बढती है । डायरैक्टर अमित राय का डायरेक्शन औसत से ज्यादा है। लेकिन कुछ गल्तियो के कारण डायरेक्शन मे कमी नजर आती है जिसमे पहली गलती तो ये है कि फिल्म का टाइटल पहले रनिंग शादी डाॅट काम था । जिसे साइबर बालो के एतराज के चलते सिर्फ रनिंग शादी कर दिया गया । लिहाजा फिल्म मे हर जगह डांट काम के तहत बीप सुनाई देता है। दुसरा फिल्म का हीरो पटना का है लेकिन उसे पटना के बिहारी लहजे मे बोलते बहुत कम दिखाया गया है। वो बिहारी कम मुंबइया ज्यादा लगता है। बाकी अगर पूरी फिल्म की बात करे तो डायरेक्टर ने पूरी फिल्म मे दर्शको को बोर नही होने दिया है रोमांटिक कामेडी के चलते दर्शको केा बांधे रखा है।

अभिनय …अभिनय की बात करे तो अमित साध और तापसी पन्नू अपना किरदार सही तरीके से निभाते नजर आये हैं बाकी कलाकारो ने भी अपने अपने किरदार के मुताबिक एक दम नेचुरल एक्टिंग की है।

संगीत … फिल्म का संगीत एवरेज है।

रनिंग शादी क्यो देखे .…रनिंग शादी हल्की फुलकी रोमान्टिक कामेडी फिल्म है जो आज के टेंशन भरे माहोल मे एंटरटेनमंट के लिये सही साबित होगी। रोमान्टिक कामेडी जोनर की फिल्म देखने वाले दर्शको को ये फिल्म जरूर पंसद आयेगी। बस इस फिल्म को देखने के दौरान ज्यादा अपने दिमाग का इस्तेमाल ना करे।

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *