इंटरव्यू : में एक वरस्टैल् एक्टर के रूप में अपनी अलग पहचान बानाना चाहता हूँ — वरुण धवन

fn3में एक वरस्टैल् एक्टर के रूप में अपनी अलग पहचान बानाना चाहता हूँ —वरुण धवन

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरूआत करने वाले वरुण धवन ने कुछ ही सालो में अपनी अलग पहचान बना ली है। बदला पुर में तेरा हीरो दिलवाले जैसी कई हिट फिल्में देने के बाद वरुण ने सबके दिलो पर राज कर लिया है। अब वरुण एक बार फिर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ढिशूम के साथ धमाल मचाने आ रहे है वरुण को ढिशूम से कितनी उम्मीदें है ? इस फिल्म में वरुण किस तरह का रोले निभा रहे है ? अपने अब तक के फ़िल्मी करियर को वरुण कैसे देखते है ? ऐसे ही कई दिलचस्प सवालो के जवाब दिए वरुण धवन ने ताजातरीन बातचीत के दौरान — पेश है वरुण धवन से हुई बातचीत के चुनिंदा अंश

varu5वरुण आप अपनी आने वाली फिल्म ढिशूम को लेकर कितने एक्साइटेड है ?

बहुत एक्साइटेड हूँ क्यों की ये एक अलग टाइप की फिल्म है जिसमे हम एक फेमस क्रिकेटर को बचाने की कोशिश करते है जिसका किडनेप हो गया है । पूरी कहानी एक्ससटमेंट से भरी हुई है इसमें डांस गाना एक्शन सब कुछ है। जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी

jon dhomढिशूम का एक आइटम डांस जानेमन आह अभी हाल ही में रिलीज़ हुआ है इस गाने में आप गोविंदा की तरह डांस करते नज़र आये है ?

हां आप सही कह रही है मेने इस गाने में गोविन्द की तरह ही डांस करने की कोशिश की है क्यों की एक तो ये गाना उसी मूड का है और दूसरी बात में गोविंदा सर का बोहत बड़ा फैन हूँ और जब मुझे जानेमन आह गाने में गोविन्द स्टाइल डांस करने का मौका मिला तो मेने पूरी भड़ास निकल ली गोविंदा स्टाइल में डांस करने की

जानेमन आह गाने ,में आप पहली बार परिणीति चोपड़ा के साथ डांस कर रहे है परिणीति के साथ डांस करने का अनुभव केसा रहा ?

परिणीति और मेरी बोहत अच्छी टयूनिंग है हम दोनों ही डांस के शौकीन है लिहाजा हमने इस आइटम नंबर पे डांस करके बोहत एन्जॉय किया चुकी परिणीति मेरी अच्छी दोस्त भी है इस लिए उसके साथ डांस करने में मज़ा भी बहुत आया —

varuuआपने अपने अब तक के करियर में एंग्री में रोमांटिक कॉमेडी एक्शन सब कुछ कर लिया है एक एक्टर के तोर पर आप क्या साबित करना चाहते है ?

में एक एक्टर हूँ और एक्टिंग मेरे खून में है लिहाजा मेरी इच्छा है की में अपने अभिनय करियर में विभिन्न तरह के किरदार निभाऊँ लिहाजा जब भी मुझे अच्छा रोल ऑफर होता है में तुरंत हां बोल देता है सही शब्दों में कहु तो में अपने आप को वरस्टैल एक्टर के रूप में देखना चाहता हूँ

आपने अपने अभी तक के एक्टिंग करियर में अपने घर की और बहार की दोनों फिल्में की है , कहा पे जयदा कम्फ़र्टेबल रहता है घर की फिल्म में की बहार की फिल्म में ?

जाहिर है घर की फिल्म में काम करना आसान रहता है जैसे अपने भाई रोहित के साथ में बोहत सहज था हम सेट पैर लड़ते भी थे और सीन के दौरान एक दूसरे की बात भी सुनते थे > जहां तक बहार की फिल्मों का सवाल है तो वहां भी में सहज ही रहा हूँ इन्फैक्ट बहार की फिल्मों में कान करते वक़्त बोहत कुछ सीखने को भी मिलता है।

आपने बतौर सोलो हीरो भी हिट फिल्में दी है जैसे बदलापुर में तेरा हीरो ऐसे में मल्टी स्टारर फिल्में करने को लेकर एक्टर के तोर पैर कितना सही मानते है ?

मै यहाँ काम करने आया हूँ और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की फिल्म सोलो हीरो वाली है या मल्टीस्टारर। में सिर्फ अपने किरदार पे धयान देता हूँ। और मेरी यही कोशिश रहती है फिल्म की कहानी दमदार हो / डायरेक्टर अच्छा हो बाकी फिर सोलो हीरो वाली फिल्म है या मल्टीस्टारर इससे मुझे कोई फरक नहीं पड़ता

आप गोविंदा की तरह सलमान खान के भी फैन है लेकिन अभी तक आपने उनके साथ कोई फिल्म नहीं की है वजह ?

में तेरा हीरो में जो भगवान की आवाज़ है वो सलमान खान की ही है। सलमान सर का में बचपन से फैन हूँ उनके साथ एक फिल्म करने की इच्छा रखता हूँ लेकिन मुझे अभी तक सलमान सर क साथ कोई फिल्म ऑफर ही नहीं हुई

इंटरव्यू आरती सक्सेना पत्रकार मुंबई 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *