मूवी रिव्यू - एक्शन से भरपूर देश भक्ति का जज्बा दिखती विश्वरूप 2

मूवी रिव्यू : विश्वरूप 2

निर्देशक : कमल हसन

संगीत : धईबरन

कलाकार :  कमल हसन , शेखर कपूर , वहिदा रहमान, राहुल बोस , पूजा कुमार , एड्रिया जेरेमिया, जयदीप अहलावत,  

जानर: एक्शन ड्रामा

रेटिंग :  स्टार (3.5/5)

फिल्म समीक्षा  :  आरती सक्सेना , एडिटर अमित बच्चन

 जब साउथ की कोई फिल्म रिलीज पर होती है तब दर्शको को उस फिल्म से कुछ ज्यादा ही उम्मीदे होती हेैं। और फिर अगर फिल्म साउथ के सुपर स्टार कमल हसन की हो तो दर्शको केा कुछ ज्यादा ही उम्मीदे हो जाती है। इसी के चलते जब कमल हसन की फिल्म सन 2013 मे विश्वरूप  आई थी ।उस वक्त इस फिलम ने अच्छा खासा बिजनेस किया था। इतना ही नही। ये फिल्म हिन्दु मुसलमान का विषय होने की वजह से विवादो के चलते बैन होने की नौबत तक आ गई थी लेकिन बाद मे इस फिल्म को क्लिन चिट मिल गया था और फिल्म हर जगह रिलीज हुई थी। अब एक बार फिर कमल हसन इसी फिल्म विश्वरूप  का दुसरा भाग लेकर उपस्थित हुए हैं। जो कि विश्वरूप 2 है।

कहानी ——- विश्वरूप 2 की कहानी राॅ एजेट मेजर विशाम अहमद कश्मीरी अर्थात कमल हसन के साथ शुरू होती है।विशाम इस बार भी मिशन के तहत उमर कुरेशी राहुल बोस के द्वारा फैलाए गये आंतक केा खत्म करने का मिशन लेकर अलकायदा के मिशन से विश्वरूपम मे निकलजा है वही से कहानी आगे बढती है जंहा पर उनकी मुलाकात कई तरह के लोगो से हेाती है उनके साथ कई सारी खतरनाक धटनाए भी हेाती है मेजर मिशाद का साथ देने के लिये उनकी पत्नी निरूपमा पूजा कुमार और एक और एंजेट एंड्रिया जेरेमिया हमेशा साथ रहती हैं। विशाम केा अपने इस मिशन के लिये कई सारी परेशानियो से गुजरना पड़ता है इस बीच उनकी मां वहिदा रहमान जो बिमार है  वो भी दुश्मनो के हाथ लग जाती है। विशाम के साथ सलीम जयदीप अहलावत कर्नल जगन्नाथ शेखर कपूर सहयोग मे हेाते हैं उमर कुरेशी अर्थात राहुल बोस के आंतक को खत्म करने मे विशाम कितना सफल हेा पाते हेैं इसके लिये उनकेा क्या क्या परेशानियो केा झेलना पड़ता है? ये सब जानने के लिये आपकेा विश्वरूपम 2 देखने थियेटर तक जाना होगा ।

डायरेक्शन —— फिल्म का डायरेक्शन कमल हसन ने किया है जो काफी बेहतरीन तरीके से किया गया है।फिल्म के कई सीन बहुत ही वास्तविक और देखने लायक है। कमल हसन का डायरेक्शन टू दी प्वाइंट हैं लेकिन कमजोर कहानी के चलते विश्वरूपम कही कही भटकी हुई नजर आती है।

अभिनय ——- करीबन पाचं साल बाद एकबार फिर कमल हसन का अभिनय देखने को मिला । कहने की जरूरत नही है कि आज भी कमल हसन उतना ही जोश से भरे हुए नजर आते है। उनकी बढती उम्र कही भी उनके अभिनय मे रूकावट नही बनती । बल्कि विश्वरूपम 2 मे कमल हसन के एक्शन शाॅट चैकाने वाले हैं। पांच सालो बाद कमल हंसन को एक बार फिर से देख कर दर्शक बिल्कुल निराश नही होगे। इसके अलावा सरप्राइज पैकेज मे शेखर कपूर , वहिदा रहमान और राहुल बोस ने भी बहुत अच्छा अभिनय किया है। दोनो हीरेाइन पूजा कुमार और एंड्रिया अपना किरदार सही ढंग से निभाती नजर आई हैं।

संगीत —— विश्वरूपम 2 मे अगर कुछ कमजोर कड़ी है तो वो है संगीत । ज्यादातर साउथ की फिल्मो का संगीत दमदार हेाता है। लेकिन विश्वरूपम 2 का संगीत दमदार नही है। हां  फिल्म का बेकग्राउड म्यूजिक जरूर अच्छा बन पड़ा है।

फिल्म देखे कि ना देखे —— एक्शन फिल्म देखने वाले दर्शक प्रेमी ये फिल्म जरूर देखे ।  विश्वरूप 2 मे आपकेा हालीवुड स्टाइल का एक्शन देखने केा मिलेगा ।इसके अलावा इस फिल्म की शुटिंग बहुत ही खुबसूरत लोकेशन्स पर कीगई है। जो देखने लायक है। इसके अलावा कमल हसन के फैन्स के लिये विश्वरूप 2 एक प्यारी सौगात है जिसे वह एक बार तो देख ही सकते हे। 

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − five =