कान फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा के पर्पल पेम्बल पिक्चर्स की फिल्म ‘पहुना’ का फस्ट लूक होगा अनविल!

17 मई से 28 मई 2017 तक आयोजित होने वाले कान फिल्म समारोह में प्रियंका चोपड़ा और डॉ मधु चोपड़ा के पर्पल पेबल पिक्चर्स (पीपीपी) इस प्रोडक्शन हाऊस की सिक्किमी फिल्म ‘पहुना’ का फस्ट लूक अनविल होनेवाला हैं।

हालांकि सिक्किम में अब तक क्षेत्रीय फिल्म उद्योग नहीं था। लेकिन पीपीपी की पहुना से सिक्किम में सिनेमा जगत की शुरूआत हो रहीं हैं।

इस प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में फिल्म पहुना का बेहतरीन ट्रेलर 21 मई को पेश किया जाएगा। पर्पल पेबल पिक्चर्स की ओर से डॉ मधु चोपड़ा और उनके बेटे और निर्माता सिद्धार्थ चोपड़ा यहाँ उपस्थित होंगें।

प्रियंका चोपड़ा और डॉ. मधु चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स (पीपीपी) से पिछले साल क्षेत्रीय सिनेमा निर्माण में प्रवेश किया था। बम बम बोल रहा है काशी (भोजपुरी), वेंटीलेटर (मराठी) और सर्वन (पंजाबी) इन तीन अलग-अलग भाषाओं की फिल्में उन्होंने निर्माण की थी। अब निर्माता अपनी अगली फिल्म पहुना का फस्ट लूक कान में चल रहें प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में अनविल कर रहें हैं।

नेपाली से सिक्किम के माओवादियों के आंदोलन से भागते हुए, अपने माता-पिता से अलग होने वाले तीन नेपाली बच्चों के प्यार, ताकत और साहस की एक बहादुर कहानी है, फिल्म पहुना । इस फिल्म में काम करनेवाले सारे कलाकार और बहोत सारे तकनीशियन सिक्किम से ही हैं। जिसकी वजह से पाहुना को वास्तव में एक सिक्किमी फिल्म बनाती है।

डॉ. मधु चोपड़ा कहती हैं, “पहुना के साथ जुड़े सभी लोगों के लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है की हम कान फिल्म समारोह में फिल्म का फस्ट लुक अनविल कर रहें हैं। मैं फस्ट लूक को लेकर इस वक्त काफी उत्साहित हूँ । “

पहुना की निर्देशक पाखी ए टायरवाला का कहना है, “13 साल पहले जब मैं दार्जिलिंग और गंगटोक आयी थी, तब मुझे एहसास हुआ कि पहाड़ी लोगों ने मुझे कितने प्यार से और आसानी से स्वीकारा था। पहाड़ मेरा घर बन गयें थे। जल्द ही, मैं यह बात भूल गयी कि मैं यहाँ एक अतिथि के रूप में आयी थी। फिल्म पहुना में, मैं न केवल सिक्किम की सुंदरता बल्कि उसके लोगों की सुंदरता भी दिखा रहीं हूँ। उत्तर पूर्व भारत का हिस्सा हमेशा से बाकी भारत से विमुख रहा है। एक फिल्ममेकर के रूप में, मुझे विश्वास है कि सर्वोत्तम कहानियां लोगों को करीब लायेंगीं। वो हमारे शो और हमारी फिल्मों को पसंद करते हैं। पहुना सिक्किम के लोगों की कहानी है। मैं, सिक्किम को बॉलीवुड में नहीं, बल्कि बॉलीवुड को सिक्किम में लाना चाहती हूँ! “

प्रियंका चोपड़ा और डॉ. मधु चोपड़ा के पर्पल पेबबल पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म पहुना को पाखी टायरवाला ने लिखा और निर्देशित किया हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *